ताजा खबर
पहले दिन की कार्रवाई का विपक्ष करेगा बहिष्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र रविवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन राज्य सरकार की दीर्घ कालीन विकास रणनीति छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा होगी कांग्रेस ने पहले दिन की कार्रवाई के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।
शीतकालीन सत्र विधानसभा के नए भवन में होगी। यह सत्र 14 से 17 दिसम्बर तक किया गया है। इस सत्र में कुल 4 बैठकें प्रस्तावित है। सत्र की शुरूआत रविवार, 14 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11.00 बजे से होगी। सत्र के पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया है। उन्होंने कहा कि विजन डाक्युमेंट पेश करने से पहले उनसे परामर्श नहीं लिया गया।
प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण नहीं होने के कारण विपक्ष कांग्रेस ने सदन की कार्रवाई का बहिष्कार कर दिया है। सोमवार से सदन की कार्यवाही के दौरान बिजली बिल हाफ, और जमीन की गाइडलाइन दरों में वृद्धि जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। रोज काम रोको प्रस्ताव लाने की भी तैयारी है। इस सप्तम सत्र में जो वित्तीय एवं शासकीय कार्य संपादित किये जाएंगे।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रचन अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन 15 दिसम्बरको होगा। प्रथम अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा-पारण के लिए 16 दिसम्बर, 2025 की तिथि निर्धारित की गई है।
इस सत्र के लिए सदस्यों से अभी तक प्राप्त प्रश्नों की कुल 628 सूचनायें प्राप्त हुई है, जिनमें से तारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 393 और अतारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 295 है। इस सत्र में 96.17 प्रतिशत प्रश्न आनलाईन प्राप्त हुए हैं।


