ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 28 नवंबर । झपटा मार कर राहगीरों से मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया। इनसे कुल 13 मोबाइल चोरी की ही एक बाइक जब्त की गई। नवंबर को एक महिला अपने निवास स्थान यदुवंशी चौक हीरापुर से डॉक्टर नरेन्द्र भुवाल के क्लीनिक ड्यूटी हेतु पैदल जा रही थी।वह यदुवंशी चौक से आगे पहुंची थी कि उसी समय करीबन 09:50 बजे इसके क्लीनिक से फोन आया तब फोन को रिसीव करके फोन से बात कर रही थी ।उसी समय पीछे से आए एक मोटर साईकल सवार इसके ओप्पो A3 प्रो मोबाईल फोन को झप्पटा मारकर ले गया।
जो मोटर साईकल पैशन प्रो का नंबर नहीं देख पाई थी तथा उसको एक लड़का चला रहा था जो अपने मुंह पे कपड़ा बांधा हुआ था और मोबाईल को लेकर गणपत चौक की ओर भागा प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर तलाश कर रही थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज खंगालने के साथ मुखबिर की मदद से आरोपी की पहचान शहजाद अली निवासी रावांभाटा खेल मैदान के पास थाना खमतराई एवं सोनू निषाद निवासी हरदेलाल चौक रावांभाठा थाना खमतराई रायपुर के रूप में हुई। दोनों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी गई मोबाईल ओप्पो के अलावा शहर के अलग- अलग अन्य जगहों से चुराए गए 13 मोबाईल मोटर सायकल पैशन प्रो सीजी-04, एमएन-3262 जुमला कीमती 1,41,000/ रूपये को जप्त कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी -
01.शहजाद अली 30 वर्ष निवासी ग्राम कमरिया थाना मौदहा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश हाल पता रामा भाटा खेल मैदान के पास थाना खमतराई
02. सोनू निषाद 25 वर्ष निवासी हरदेलाल चौक रावाभांटा थाना खमतराई।


