ताजा खबर
स्टेशन में औचक कार्रवाई, 29 अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए
28-Nov-2025 1:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 28 नवंबर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को औचक खानपान जांच अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन ने किया। उनकी टीम में वाणिज्य निरीक्षक, वाणिज्य पर्यवेक्षक और अन्य कर्मचारी शामिल थे। टीम ने प्लेटफॉर्म पर घूम रहे अनाधिकृत वेंडरों की तलाश की और कई जगहों पर जांच की।
अभियान के दौरान कुल 29 अनधिकृत वेंडर पकड़े गए। रेलवे प्रशासन ने इनके विरुद्ध कुल 80,460 रुपये का जुर्माना लगाया। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि यात्रियों तक पहुंचने वाला भोजन सुरक्षित, स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाला हो।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


