ताजा खबर

संघ लोक सेवा आयोग की EPFO कंबाइंड रिक्रूटमेंट परीक्षा 30 नवंबर को
27-Nov-2025 8:38 PM
संघ लोक सेवा आयोग की EPFO कंबाइंड रिक्रूटमेंट परीक्षा 30 नवंबर को

अभ्यर्थी यूपीएससी द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनिवार्यतः पालन करे 

रायपुर, 27 नवंबर। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जिले में आयोजित कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2025 भर्ती परीक्षा को लेकर डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी श्री उपेंद्र किंण्डो ने केंद्राध्यक्ष, परिवहन अधिकारी (आब्जर्वर) की रेडक्रास सभागार में बैठक ली। उन्होंने केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

जिले में यूपीएससी की कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट की भर्ती परीक्षा 30 नवंबर 2025, रविवार को   सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक 11 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 4000 अभ्यर्थी शामिल होंगे ।

अभ्यार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश :- परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग (Frisking) एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। चूंकि यह परीक्षा  प्रातः 09.30 बजे से प्रारंभ हो रहा है अतः मुख्य द्वार प्रातः 09.00 बजे बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। 

इस बैठक में अपर कलेक्टर  नवीन कुमार ठाकुर, सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी  केदार पटेल अन्य अधिकारी मौजूद रहे |


अन्य पोस्ट