ताजा खबर

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने युवा खिलाड़ी की मौत के बाद खेल परिसर की जांच का आदेश दिया
27-Nov-2025 8:05 PM
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने युवा खिलाड़ी की मौत के बाद खेल परिसर की जांच का आदेश दिया

चंडीगढ़, 27 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बास्केटबॉल कोर्ट में जंग लगे लोहे के खंभे के गिरने से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और एक अन्य किशोर की मौत की घटना के बात बृहस्पतिवार को सभी खेल परिसरों के बुनियादी ढांचे की पूरी तरह से जांच का आदेश दिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार सैनी ने गहरी संवेदना व्यक्त की और दोनों युवा खिलाड़ियों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे असुरक्षित खेल परिसरों के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक सुनिश्चित करें।

हरियाणा में बास्केटबॉल कोर्ट में लगे लोहे के खंभे गिरने की घटनाओं में दो किशोर बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत हो गई।

राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हार्दिक राठी (16) की मंगलवार को रोहतक में मौत हो गई, वहीं बहादुरगढ़ में घायल हुए 15 वर्षीय अमन ने पीजीआईएमएस रोहतक में उपचार के दौरान सोमवार रात दम तोड़ दिया था।

इन दोहरी त्रासदियों ने राज्य में खेल परिसरों की खराब हालत बयान की है।

इन घटनाओं के बाद आक्रोश फैल गया, विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की वहीं पीड़ित परिवारों ने जर्जर खेल परिसरों के लिए प्रशासन को दोषी ठहराया।

बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने सभी खेल परिसरों की पूरी तरह से जांच का आदेश दिया है।

बयान में कहा गया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और खेल विभाग को मरम्मत और रखरखाव को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त और स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति अस्वीकार्य है। (भाषा)


अन्य पोस्ट