ताजा खबर

नेशनल कांफ्रेंस की कार्यसमिति की बैठक जारी, पार्टी से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो रही चर्चा
27-Nov-2025 8:03 PM
नेशनल कांफ्रेंस की कार्यसमिति की बैठक जारी, पार्टी से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो रही चर्चा

श्रीनगर, 27 नवंबर  जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस की कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार को यहां शुरू हुई, जिसमें पार्टी के प्रमुख मामलों, जनता से जुड़े मुद्दों और राजनीतिक गतिविधियों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में यह बैठक पार्टी मुख्यालय, नवा-ए-सुबह में हो रही है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, कैबिनेट मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठक में भाग ले रहे हैं।

पार्टी नेता ने कहा कि बैठक के दौरान, कार्यसमिति के सदस्य पार्टी के प्रमुख मामलों, जनता से जुड़े मुद्दों, राजनीतिक गतिविधियों और संगठनात्मक महत्व के अन्य मामलों पर व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। (भाषा)


अन्य पोस्ट