ताजा खबर
रायपुर, 27 नवम्बर। अंततः सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय संवर्ग के अधिकारी कर्मचारियों के नए आईडी कार्ड में “मंत्रालय महानदी भवन” एवं आपातकालीन (Emergency) नंबर अंकित करने सहमति दे दी है। इसके लिए जिन अधिकारी कर्मचारियों को नए कार्ड दिए गए थे उन्हें व्यक्तिगत रूप से आवेदन के साथ कार्ड जमा करना होगा। और जिन्हें जारी नहीं हुए हैं उन्हें नए कार्ड उक्त अंकन के साथ जारी किए जाएंगे।
पूर्व में यह उल्लेख नहीं किए जाने से संघ के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया था। साथ ही कार्ड वापस करने का भी फैसला किया था। इसके लिए 471 लोगों ने वास करने संघ के पास जमा किया था।
आज इस संबंध में संघ के पदाधिकारियों के साथ सचिव जीएडी ने बैठक की। इसमें आईडी कार्ड का एक प्रारूप प्रस्तुत किया गया।इसमें “मंत्रालय महानदी भवन” अंकित था तथा सभी पदाधिकारियों से हस्ताक्षरित सहमति प्राप्त की गई।
सचिव ने बताया कि नए ID कार्ड में मंत्रालय महानदी भवन अनिवार्य रूप से अंकित रहेगा संशोधन के लिए कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से पुराने कार्ड को रजिस्ट्रार शाखा में जमा कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस पर संघ अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे ने सचिव का धन्यवाद ज्ञापित किया।
और सभी अधिकारी/कर्मचारियों से अनुरोध है कि संघ के पास जमा किए गए ID कार्ड वापस प्राप्त कर लें। उसमें संशोधन हेतु रजिस्ट्रार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।


