ताजा खबर
एसआईआर के प्रदेश प्रभारी नामग्याल ने प्रदेश कार्यालय में एसआईआर टोली की बैठक ली
रायपुर, 16 नवंबर। पूर्व सांसद और एसआईआर के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने कहा है कि एसआईआर में अपने बीएलए के जरिए यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से छूट न जाए और अपात्र व फर्जी मतदाता इस सूची में रह न जाए।
श्री नामग्याल रविवार को ठाकरे परिसर में प्रदेश एसआईआर टोली की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उनहोने एसआईआर की दृष्टि से नक्सली क्षेत्रों में आने वाली दिक्कतों के लिए भी रणनीतिक तैयारी करना है। श्री नामग्याल ने कहा कि इसके लिए सभी कार्यकर्ता घर–घर जाकर हर मतदाता का सटीक सत्यापन सुनिश्चित करने प्रतिबद्ध रहें।
बैठक में इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, प्रदेश मंत्री अमित साहू, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजय शंकर मिश्रा, खनिज विकास निगम अध्यक्ष सौरभ सिंह, एसआईआर प्रदेश कार्यालय प्रभारी मोहन पवार, प्रदेश मीडिया संयोजक हेमंत पाणिग्रही, आईटी प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई, वैभव वैष्णव, आलोक मेढ़ी, मनीष श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी, अंकित द्विवेदी, वात्सल्य मूर्ति सहित एसआईआर टोली के सदस्य उपस्थित थे।


