ताजा खबर
वीआईपी चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की नई प्रतिमा स्थापित
27-Oct-2025 11:28 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 अक्टूबर। तेलीबांधा वीआईपी चौक पर रविवार को छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने से मचे बवाल के बाद प्रशासन ने सोमवार सुबह नई प्रतिमा स्थापित कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रतिमा उखाड़ने वाले युवक को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है।
बता दें कि रविवार तड़के हुई इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश था. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस घटना पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, अमित जोगी आदि ने सरकार को घेरा था। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


