ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुरूद, 13 सितंबर। शनिवार दोपहर को ग्राम चर्रा में पिकअप की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए चीरघर कुरूद भेजा है। पिकअप सहित चालक को हिरासत में ले लिया है।
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चर्रा दंतेश्वरी चौक निवासी लेडग़ूराम ध्रुव 82 साल शनिवार दोपहर पैदल खेत की ओर जा रहा था, तभी गणेश चौक के पास धान भरी पिकअप क्रमांक सीजी0 यूए 3221 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में लिया। जिससे घटना स्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई। पिकअप कोंदकेरा राजिम की बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु शव अपने कब्जे में वाहन और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि घर में पति पत्नी ही रहते थे। हादसे के समय पत्नी खेत गई हुई थी।