ताजा खबर

शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन (एससीओ) सम्मेलन में पहलगाम हमले की निंदा की गई है.
एससीओ के साझा बयान में कहा गया, "सदस्य देशों ने आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा की. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में दोहरे मापदंड अस्वीकार्य हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका के तहत काम किया जाए."
"सदस्य देशों ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि सर्वसम्मति से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर एक व्यापक कन्वेंशन अपनाना अहम है."
बयान में कहा गया, "सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है."
जाफ़र एक्सप्रेस
साथ ही एससीओ के साझा बयान में पाकिस्तान में जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की गई है.
बयान में कहा गया, "सदस्य देशों ने 11 मार्च को जाफ़र एक्सप्रेस और 21 मई 2025 को खुज़दार में हुए आतंकवादी हमलों की भी कड़ी निंदा की है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हमलों के अपराधियों, आयोजकों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए."
"सदस्य देशों ने आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद के ख़िलाफ़ अपनी मज़बूत प्रतिबद्धता दोहराई है. उन्होंने साफ़ किया कि ऐसे गुटों का फ़ायदा उठाना या उन्हें अपने हित में इस्तेमाल करना अस्वीकार्य है. साथ ही उन्होंने माना कि आतंकवाद और अतिवाद से निपटने में संप्रभु देशों और उसकी संस्थाओं की अहम भूमिका होती है."(bbc.com/hindi)