ताजा खबर
खारून में प्रतिमाएं विसर्जित कर रहे लोग
06-Sep-2025 6:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 सितंबर। एनजीटी और शासन में आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही। ख़ारून को प्रदूषण से बचाने का शासन का प्रयास सरेआम विफल हो रहा।
विसर्जन कुंड के बजाय लोग सीधे खारून नदी में गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की जा रही । लोग भाठागांव एनिकट में हजारों की संख्या में प्रतिमाएं लेकर पहुंच रहे नगर निगम और जिला प्रशासन को नदी में विसर्जन की सुध नहीं है। निगम द्वारा नियुक्त अधिकारी रोकने में विफल हो रहे।बिना सुरक्षा व्यस्त के हजारों लोग खारून नदी पर उमड़े। सैकड़ों लोग अंधेरे के बीच नदी के किनारे जमा हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे