ताजा खबर

डीएमएफ घोटाला : गर्ग, पोद्दार, मोदी कोठारी के ठिकानों से 4 करोड़, 10 किलो चांदी जब्त
06-Sep-2025 6:58 PM
डीएमएफ घोटाला : गर्ग, पोद्दार, मोदी कोठारी के ठिकानों से 4 करोड़, 10 किलो चांदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायपुर, 6  सितम्बर। ईडी ने बुधवार सुबह राजधानी समेत पड़ोस के जिलों के  कृषि कारोबारियों के कुल 28 ठिकानों पर छापेमारी की थी। रायपुर में शंकर नगर चौपाटी के पास रहने वाले विनय गर्ग, ला विस्टा अमलीडीह निवासी पवन पोद्दार, शांति नगर भिलाई के विवेकानंद कॉलोनी निवासी सीए आदित्य किशन दिनोदिया, भिलाई-3 वसुंधरा नगर निवासी शिवकुमार मोदी, राजिम के उगमराज कोठारी नामक कारोबारी के घर ऑफिसों में दबिश दी थी। और दो दिन  जांच, और जब्तियां की। इस पर ईडी ने आज एक बयान जारी कर बताया कि 4 करोड़ रुपये नकद, 10 किलो चाँदी की सिल्ली (बुलियन), और बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण दस्तावेज़ व डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त किए गए।

ईडी का दावा है कि इन दस्तावेज़ों से यह साफ़ होता है कि खनिज न्यास निधि और बीज निगम से जुड़े ठेकों और सप्लाई में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, और काले धन को सफ़ेद करने की कोशिश की गई है।


अन्य पोस्ट