ताजा खबर
11 किलो गांजे के साथ शहर के दो युवक गिरफ्तार
06-Sep-2025 7:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 सितंबर। 11 किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। यह गांजा वे लोग भवानीपटना ओडिशा से लेकर आए थे। इन्हें खादी भंडार पंडरी के पास पकड़ा गया ।
मुखबिर ने सूचना दी थी हुई कि खादी भंडार पंडरी के पास एक व्यक्ति क्रीम कलर का टीशर्ट एवं भूरे रंग का पैंट पहना हुआ प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा रखा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उत्तम दीप पिता जागेश्वर दीप उर्फ बबलू पता तरूण नगर पंडरी बताया। तलाशी लेने पर गांजा मिला ।जो 11.100 किलोग्राम वजनी था।इसे उड़ीसा भवानी पटना से लाकर अविनाश मंधानी एवं एक स्थानीय महिला को देने और एवज में प्रति किलो 1000/- रूपये कमीशन एवं उड़ीसा आने जाने का खर्च मिलना बताया। आरोपी उत्तम दीप के निशानदेही पर अविनाश मंधानी को पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल फोन जप्त कर धारा 20(बी), 27 (क) नारकोटिक एक्ट दर्ज किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
01- उत्तम दीप पिता जागेश्वर दीप उम्र 22 साल पता तरूणनगर, बारह खोली के पास, थाना सिविल लाईन रायपुर।
02- अविनाश मंधानी पिता पवन मंधानी उम्र 33 साल पता झंडा चौक, पंडरी, थाना सिविल लाईन रायपुर।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे