ताजा खबर

सौम्या की प्रापर्टी अटैच करने 18 को सुनवाई, ईओडब्ल्यू की याचिका
06-Sep-2025 10:04 PM
सौम्या की प्रापर्टी अटैच करने 18 को सुनवाई, ईओडब्ल्यू की याचिका

रायपुर, 6 सितंबर। 470 करोड़ के कोल लेवी मनी लांड्रिंग घोटाले की आरोपी  राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया( जमानत पर) की चल-अचल संपत्तियों को अटैच किया जाएगा। इसके लिए ईओडब्ल्यू की ओर से विशेष न्यायाधीश की अदालत में आवेदन लगाया गया है। इस पर दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद 18 सितंबर को न्यायाधीश अपना फैसला सुनाएगें।  सुप्रीम कोर्ट से शर्तिया जमानत पर रिहा सौम्या इन दिनों छत्तीसगढ़ से बाहर बैंगलुरु में रह रही है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रापर्टी यूज करने की अनुमति दी थी।इस बीच चैतन्य बघेल, डा. नीरज पहलाजानी से हुई पूछताछ और उस आधार पर जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने यह याचिका दायर की है।

चैतन्य की न्यायिक रिमांड15 तक बढ़ी

रायपुर शराब घोटाले में मनीलान्डि्रग मामले में जेल भेजे चैतन्य की न्यायिक रिमांड को 15 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। शनिवार को ईडी के विशेष न्यायधीश की अदालत में वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए प्रकरण की सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी ने न्यायाधीश को बताया कि इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया। जिसे विशेष न्यायधीश ने स्वीकार किया। इसी तरह ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को पूछताछ के बाद विशेष न्यायधीश के समक्ष पेश किया। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि उक्त दोनों को झारखंड से प्रोडक्शन वारंट पर लाने के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था। इसकी अवधि पूरी होने के बाद फिलहाल रिमांड पर लेने की जरूरत नहीं है। जांच एजेंसी द्वारा प्रकरण की छानबीन की जा रही है। इसे देखते हुए जेल भेजने का अनुरोध किया। जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार कर जेल रिमांड आदेश जारी किया।


अन्य पोस्ट