ताजा खबर

रीजेंट घोटाला, शशांक के पिता की दो कारें पोर्श केयेन कूप मर्सिडीज-बेंज ईडी ने जब्त की
06-Sep-2025 7:36 PM
रीजेंट घोटाला, शशांक के पिता की दो कारें पोर्श केयेन कूप मर्सिडीज-बेंज ईडी ने जब्त की

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 6 सितंबर ।
 बहुचर्चित रीजेंट प्रोक्योरमेंट स्कैम की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दुर्ग में छापेमारी के दौरान मोक्षित कॉर्पोरेशन की दो लक्जरी कारें पोर्श केयेन कूप और मर्सिडीज-बेंज जब्त की हैं। यह फर्म शशांक चोपड़ा और उनके पिता शांतिलाल चोपड़ा के नाम पर पंजीकृत है।

करीब 400 करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच ACB-EOW कर रही है। मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा सहित 6 लोग पहले से जेल में हैं। ईडी भी अब मामले की जांच कर रही है। इससे पहले 30 और 31 जुलाई को ईडी ने शशांक चोपड़ा, उनके परिवार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के 20 ठिकानों पर छापे मारकर करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।
मोक्षित कॉर्पोरेशन पर आरोप है कि कंपनी ने निविदाएं अपने पक्ष में कराने के लिए अधिकारियों को कमीशन दिया और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर पूल टेंडरिंग की। कम कीमत दिखाकर ठेका लेने के बाद महंगे दामों पर सप्लाई की गई। उदाहरण के तौर पर, 8 रुपये की क्रीम 23 रुपये में बेची गई।


अन्य पोस्ट