ताजा खबर
टाटा के बाद महिन्द्रा ने भी घटाए दाम
छत्तीसगढ़ संवाददाता
नई दिल्ली/ रायपुर,6 सितंबर।जीएसटी में कमी के बाद कार की कीमतों में गिरावट आई है। वैसे तो जीएसटी की दरें 22 तारीख से प्रभावशील होंगी, लेकिन महिन्द्रा आटो ने आज से ही अपने कार के दाम घटा दिए हैं।
महिन्द्रा ग्रुप ने चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ऐलान किया है कि महिन्द्रा एसयूवी कारों पर घटी जीएसटी का फायदा आज से ही मिलेगा।
टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में ₹65,000 से ₹1.45 लाख तक की कमी की है।
टाटा के बाद महिन्द्रा आटो ने भी दाम में कमी की है। बताया गया कि महिंद्रा XUV700 पेट्रोल मॉडल की कीमत में 01.56 लाख तक की कमी की गई है।जबकि डीजल मॉडल की कीमत ₹1.58 लाख तक की कमी हुई है।
बताया गया कि एसयूवी पर 40% का फ्लैट टैक्स लगेगा, जिससे कीमतों में 3% से 10% तक की कमी आ सकती है। पहले इन एसयूवी पर 28% जीएसटी और 15% से 22% का सेस लगता था।