ताजा खबर

VIDEO: ओपन रूफ जीप में सिगरेट के छल्ले बना रहे अधेड़ पकड़ाए, थाने से लड़खड़ाते निकले
29-Jul-2025 9:02 AM
VIDEO: ओपन रूफ जीप में सिगरेट के छल्ले बना रहे अधेड़ पकड़ाए, थाने से लड़खड़ाते निकले

रायपुर, 29 जुलाई। ओपन रूफ जीप में सवार होकर सिगरेट के धुएं के छल्ले बना अपने आप को माफिया बताने वाला गाना बजाते हुए शहर में घूमना चार अधेड़ को भारी पड़ गया।  थाने से निकलते हुए इनकी चाल लड़खड़ाते भी देखा जा सकता है। गोल बाजार पुलिस ने सभी को पकड़ लिया है।

रविवार सोमवार रात व्ही.आई.पी. रोड से जय स्तंभ चौक के बीच फर्राटे से दौड़ती एक महिंद्रा जीप  में सवार दो युवक रूफटाप से बाहर निकलकर सिगरेट पीते हुए स्टंट करते अपना वीडियो अपलोड किया था। यह जीप पंजाब आरटीओ रजिस्टर्ड  है। वीडियो के इसके बैक ग्राउंड में  राजस्थानी गीत लगे माफिया.. रखे बारह बोर ..प्यार करें तो सीधा मौत देण .. भी बज रहा था। इस वीडियो के वायरल होते ही गोलबाजार पुलिस और सीसीटीएनएस की टीम सक्रिय हुई और जीप को  ट्रेस कर सवार चार अधेड़ को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि इनकी हरकत  न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि अन्य वाहन चालकों के लिए भी परेशानियों का कारण बन सकती थी। पूछताछ में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। सभी एक निजी कंपनी के एग्जीक्यूटिव हैं।इसके बाद दोनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चालानी कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट