ताजा खबर

चिराग पासवान के बयान पर बोले जीतन राम मांझी, 'जानकारी नहीं है तो नहीं बोलना चाहिए'
28-Jul-2025 8:40 AM
चिराग पासवान के बयान पर बोले जीतन राम मांझी, 'जानकारी नहीं है तो नहीं बोलना चाहिए'

बिहार में क़ानून-व्यवस्था को लेकर दिए चिराग पासवान के बयान पर केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि 'अगर जानकारी नहीं है तो फिर नहीं बोलना चाहिए'.

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार सरकार से नाराज़गी ज़ाहिर की थी.

उन्होंने कहा था, "मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां पर अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है."

चिराग पासवान के इसी बयान का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "चिराग के पास 2025 से पहले क्या हुआ था इसकी जानकारी है? अगर जानकारी नहीं है तो फिर नहीं बोलना चाहिए."

उन्होंने तंज़ कसते हुए आरोप लगाया कि पहले क्रिमिनल को राजनेताओं का समर्थन हासिल था. उन्हेंने कहा, "आज जो घटना घटती है वह कराई होती है."

मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "चिराग जी को पहले और आज की स्थिति में तुलना करके बोलना चाहिए." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट