ताजा खबर

पुणे, 28 जुलाई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्री नितेश राणे ने दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक रोहित पवार उनकी पार्टी के नेताओं के संपर्क में थे।
बहरहाल, विपक्षी दल के विधायक ने इस दावे को खारिज किया है।
राणे ने यह भी दावा किया कि हालांकि, रोहित पवार शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) का हिस्सा हैं लेकिन ‘‘उनका दिल भारतीय जनता पार्टी के साथ है।’’
शरद पवार के पोते और अहिल्यानगर के कर्जत-जामखेड से विधायक रोहित पवार ने राणे के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ‘‘जो खुद कीचड़ में फंसा हो’’, उसे दूसरों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
राणे ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया, ‘‘...(पवार को) 2019 में भाजपा में शामिल होना था। अगर हम यह बताना शुरू कर दें कि वह किन भाजपा नेताओं के संपर्क में थे, तो उनके पास अपना चेहरा छिपाने की जगह नहीं होगी। हालांकि, वह शारीरिक रूप से राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार के साथ हैं, लेकिन उनका दिल भाजपा के साथ है।’’
इसके जवाब में रोहित पवार ने कहा कि वह मीडिया को याद दिलाना चाहते हैं कि पहले कांग्रेस पार्टी में रहे राणे ने कैसे प्रतिक्रिया दी थी जब उनसे पार्टी बदलने के बारे में पूछा गया था।
राकांपा (एसपी) नेता ने कहा, ‘‘जिस तरह वह कपड़े बदलते हैं, उसी तरह वह पार्टियां बदलते हैं। जब उनसे यह सवाल किया गया तो सभी ने देखा था कि वह कितने आक्रोशित हुए थे। वह खुद कीचड़ में फंसे हैं और उन्हें दूसरों के बारे में टिप्पणी करने से बचना चाहिए।’’ (भाषा)