ताजा खबर

'आतंकवादी कहां से आए, कोई सबूत नहीं है', पहलगाम हमले पर चिदंबरम के बयान पर छिड़ा विवाद
28-Jul-2025 12:14 PM
'आतंकवादी कहां से आए, कोई सबूत नहीं है', पहलगाम हमले पर चिदंबरम के बयान पर छिड़ा विवाद

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के पहलगाम हमले को लेकर दिए बयान पर विवाद छिड़ गया है. बीजेपी ने उनके इस बयान पर निशाना साधा है.

पी चिदंबरम ने 'द क्विंट' को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पहलगाम में हमला करने वाले 'आतंकवादी कहां से आए, इसका कोई सबूत नहीं है.'

इंटरव्यू के दौरान चिदंबरम से सवाल किया गया कि 'आपके हिसाब से सरकार क्या छिपाने की कोशिश कर रही है?'

इस पर चिदंबरम कहते हैं, "यह एक अनुमान है, लेकिन मेरे हिसाब से वह यह छिपाने की कोशिश कर रहे हैं और सीडीएस ने भी इशारा किया है कि 'हमने सामरिक ग़लतियां कीं. हमने इस पर फिर से रणनीति बनाई.' तो कौन सी सामरिक ग़लतियां हमने कीं? और हमने फिर कौन सी रणनीति अपनाई? इन सवालों पर या तो वह जवाब देने में सक्षम नहीं हैं या तो वह जवाब देना नहीं चाहते हैं."

"दूसरा यह कि ये लोग एनआईए की रिपोर्ट को ज़ाहिर नहीं करना चाहते कि एजेंसी ने इस दौरान क्या जांच की. क्या एजेंसी आतंकवादियों की पहचान कर पाई कि वह कहां से आए? मेरा मतलब है कि हम सब यह जानते हैं कि वह हमारे घर में तैयार हुए आतंकवादी भी हो सकते हैं. आप यह क्यों मानते हैं कि वे पाकिस्तान से आए हैं? इसका कोई सबूत नहीं है. ये लोग नुक़सान को भी छिपा रहे हैं."

चिदंबरम ने कहा, "मैंने एक कॉलम में भी कहा है कि युद्ध में दोनों तरफ़ नुक़सान होता है. मैं समझता हूं कि भारत को नुक़सान हुआ होगा. इसे खुलकर बताइए."

चिदंबरम के बयान पर बीजेपी नेता और सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'जब-जब पाकिस्तान और आतंकवाद की बात आती है तो पाकिस्तान भी अपनी उतनी पैरवी नहीं करता जितनी राहुल ऑक्युपाइड कांग्रेस करती है.'

वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जो भी आतंकवादी गतिविधियां हैं देशवासियों को कोई प्रमाण की ज़रूरत नहीं है. हमने भुगता है. और हम जानते हैं कि पाकिस्तान की नापाक हरकतें हैं जो चाहती हैं ना खुद प्रगति कर पाए हैं और दूसरे देश को भी नहीं करने देंगे."

वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने चिदंबरम के सवाल को दोहराते हुए उनका बचाव किया.

प्रमोद तिवारी ने कहा, "हम ये जानना चाहते हैं कि आतंकवादी कहां हैं, जिन्होंने 26 बहनों का सिंदूर उजाड़ा? सरकार अभी तक अक्षम है, असफल है."

उन्होंने कहा, "सरकार बताए ये आतंकवादी कौन हैं, कहां से आए? ये अब तक ज़िंदा कैसे हैं? इसका जवाब देना पडे़गा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट