ताजा खबर
पीला से लाल रंग होते ही समझिए – ड्रिंक में मिलाया गया है GHB ड्रग
अब एक नया अस्थायी टैटू महिलाओं को यौन हमले से बचाने में मदद कर सकता है। दक्षिण कोरिया की संगक्युनक्वान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा टैटू विकसित किया है जो अगर आपकी ड्रिंक में 'डेट रेप ड्रग' GHB मिलाया गया हो, तो सिर्फ एक सेकंड में रंग बदलकर खतरे का इशारा दे देता है।
ये असल में एक स्किन स्टिकर है जिसे आप अपनी कलाई या उंगली पर चिपका सकते हैं। जब आप किसी पार्टी या क्लब में हों, तो बस उंगली से अपनी ड्रिंक की एक बूंद लेकर टैटू पर गिराइए। अगर ड्रिंक में GHB है, तो टैटू का रंग पीले से लाल हो जाएगा।
GHB, केटामाइन और रोहिपनॉल जैसी ड्रग्स को अक्सर महिलाओं की ड्रिंक में चोरी-छुपे मिलाया जाता है, ताकि उन्हें बेहोश या असहाय किया जा सके। चूंकि ये ड्रग्स गंधहीन, स्वादहीन और रंगहीन होती हैं, इसलिए इन्हें पहचानना बेहद मुश्किल रहा है।
ये नया टैटू न सिर्फ तुरंत अलर्ट करता है, बल्कि इसे हटाने के बाद भी 30 दिन तक लाल रंग बरक़रार रहता है, जिससे आप बाद में कानूनी सबूत के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैज्ञानिकों के अनुसार, यह टैटू शराब, बीयर, वोडका और कॉफी जैसी चीज़ों में 0.01 माइक्रोग्राम प्रति मिलीलीटर तक GHB की मौजूदगी को भी पकड़ सकता है।
भविष्य में इसमें और ड्रग्स की पहचान करने वाले केमिकल भी जोड़े जा सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी महिलाओं को सुरक्षित रखने की दिशा में एक क्रांतिकारी क़दम हो सकता है।