ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 28 जुलाई । राजस्व न्यायालय के फैसले के बाद नगर निगम ने आकाशवाणी के सामने स्थित गास मेमोरियल मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है। 5.30 एकड़ जमीन की लीज खत्म होने के बाद भी सीएनआई (चर्चेस आफ नार्थ इंडिया) के कब्जे में था। इसे सौ वर्ष पहले 1922 में सीएनआई ट्रस्ट को लीज पर दिया गया था। लीज अवधि 2022 में खत्म हो गई थी। इस जमीन में गास मेमोरियल मैदान के साथ लगा बाबर बंगला भी है। इसका बाजार मूल्य 350 करोड़ से अधिक का आंका गया है।लीज खत्म होने के बाद शासन की जमीन को निगम को सौंपने हिंदू स्वाभिमान संगठन और अन्य हिंदू संगठनों ने राजस्व न्यायालय में याचिका दायर की थी। लंबी सुनवाई के बाद राजस्व न्यायालय ने पिछले सप्ताह सीएनआई को कब्जा छोड़ने और निगम को कब्जा लेने का आदेश दिया था। इसके तहत निगम अमले ने सोमवार को जमीन का कब्जा लेने की कार्रवाई की। निगम अमले ने चारदीवारी बना कर नोटिस भी लगा दिया है।