ताजा खबर
खारून में डूबे आत्मानंद स्कूल के दो छात्र, एक का शव मिला
23-Jul-2025 10:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जुलाई। आत्मानंद स्कूल के दो छात्र बुधवार को खारून नदी में डूब गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया। दूसरे का कुछ पता नहीं चल पाया है।
स्वामी आत्मानंद (आरडी तिवारी) स्कूल के दो छात्र यशवंत और आशीष, अपने साथियों के साथ खारून नदी नहाने के लिए गए थे। दोनों ही गहराई में चले गए, और डूब गए।
बताया गया कि ये दोनों स्कूल भी नहीं आए थे। बाद में घबराए साथियों ने इसकी सूचना किनारे लोगों को दी। स्कूल के शिक्षकों को जानकारी दी गई। परिजन भी वहां पहुंचे, और गोताखोरों की मदद एक छात्र का शव बरामद किया गया है। जिसे पीएम के लिए आंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरे छात्र की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे