ताजा खबर

आत्मानंद स्कूल के दो बच्चे लापता, अनहोनी की भी खबर
23-Jul-2025 10:06 PM
आत्मानंद स्कूल के दो बच्चे लापता, अनहोनी की भी खबर

रायपुर, 23 जुलाई। आरडी तिवारी आत्मानंद स्कूल के दो बच्चे लापता हैं। इनके नाम आशीष और यशवंत बताए गए हैं। दोनों कक्षा 10 वीं के छात्र हैं। स्कूल के शिक्षक राकेश गुप्ता के अनुसार दोनों ही आज स्कूल भी नहीं ग‌ए थे।  दोनों के स्कूल न आने की खबर पर तलाश शुरू की । वहीं क्रीड़ा अधिकारी ने महादेव घाट जाकर पता किया। अमलेश्वर पुलिस को भी सूचना दी गई है। रात राकेश गुप्ता ने बताया कि  दोनों बच्चों के साथ अनहोनी की खबर आ रही है लेकिन हमें पुलिस की सूचना का इंतजार है।


अन्य पोस्ट