ताजा खबर

रणधीर जायसवाल ने बताया- भारत और कनाडा में उच्चायुक्तों की तैनाती पर फ़ैसला जल्द
23-Jul-2025 9:52 AM
रणधीर जायसवाल ने बताया- भारत और कनाडा में उच्चायुक्तों की तैनाती पर फ़ैसला जल्द

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया है कि कनाडा के कैनेनास्किस में पिछले दिनों दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाक़ात में रिश्तों को फिर से बेहतर करने पर सहमति बनी थी.

इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा संबंधों के महत्व और इन संबंधों के पुनर्निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी.

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष अब इस दिशा में काम कर रहे हैं.

रणधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों देश राजधानियों में उच्चायुक्तों की तैनाती के लिए भी काम कर रहे हैं. ऐसे में हम भारत-कनाडा संबंधों में प्रगति को लेकर सकारात्मक हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट