ताजा खबर

बिहार एसआईआर: चुनाव आयोग ने कहा, "वोटर लिस्ट में 18 लाख ऐसे लोग जिनकी हो चुकी है मौत"
23-Jul-2025 9:51 AM
बिहार एसआईआर: चुनाव आयोग ने कहा,

SHAHNAWAZ AHMED/BBC


बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) अभियान को लेकर भारतीय चुनाव आयोग ने अपना लिखित बयान जारी किया है.

चुनाव आयोग ने अपने बयान में बताया है कि इस अभियान के तहत मतदाता सूची में 18 लाख ऐसे लोग पाए गए जिनकी मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बतया है कि 26 लाख मतदाता ऐसे थे, जो कि अपना निर्वाचन क्षेत्र बदल चुके थे.

आयोग ने बताया है कि इसके साथ सात लाख मतदाता ऐसे पाए गए जो कि दो जगहों पर नामांकित थे.

चुनाव आयोग के मुताबिक़, 22 जुलाई तक आयोग ने 90.67 फ़ीसदी मतदाताओं का गणना प्रपत्र एकत्र कर लिया है. अब तक आयोग 97.30 फ़ीसदी मतदाताओं से संपर्क भी कर चुका है.

इसमें 2.36 फ़ीसदी मतदाता मृत पाए गए, 3.29 फ़ीसदी स्थायी रूप से बिहार से बाहर चले गए और 0.95 फ़ीसदी ऐसे हैं जिनके नाम एक से ज़्यादा जगह दर्ज हैं.

इसमें से 0.01 फ़ीसदी मतदाता ऐसे हैं जिनकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यानी कुल 2.70 फ़ीसदी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटेंगे, जो 21 लाख, 35 हज़ार 228 हैं.

जनवरी 2025 में आयोग ने बिहार में वोटरों की संख्या करीब 7 करोड़ 90 लाख बताई है. चुनाव आयोग गणना प्रपत्र 25 जुलाई तक लेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट