ताजा खबर

न्यायिक कर्मचारियों की सुविधा बढ़ाने की पहल, अंबागढ़ चौकी में आवास निर्माण का भूमि पूजन
22-Jul-2025 12:15 PM
न्यायिक कर्मचारियों की सुविधा बढ़ाने की पहल, अंबागढ़ चौकी में आवास निर्माण का भूमि पूजन

मुख्य न्यायाधीश सिन्हा ने कहा- न्याय देना ही नहीं, न्यायिक वातावरण बनाना भी जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 जुलाई।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने सोमवार को कहा कि न्याय प्रदान करना न्यायिक व्यवस्था का एक हिस्सा है, लेकिन उतना ही जरूरी है कि इससे जुड़े लोगों को काम करने के लिए उचित और साफ-सुथरा माहौल मिलना।

वे जिला राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी में न्यायिक कर्मचारियों के लिए बनने वाले आवासीय परिसर के भूमि पूजन और शिलान्यास के वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार जायसवाल समेत अन्य जजगण और अधिकारी वर्चुअली मौजूद रहे।

मुख्य न्यायाधीश सिन्हा ने कहा कि बेहतर अधोसंरचना न केवल संस्थान की गुणवत्ता को बढ़ाती है बल्कि कर्मचारियों का मनोबल भी मजबूत करती है। न्यायिक कर्मचारी न्यायपालिका की रीढ़ होते हैं और उनके लिए आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहद जरूरी हैं। इससे उनका मानसिक संबल बढ़ेगा और कार्यक्षमता में सुधार आएगा।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की प्राथमिकता है कि सभी जिलों और उप-न्यायालयों में आधुनिक व बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इससे न्यायिक प्रक्रिया तेज और सुगम होगी, और लोगों को समय पर न्याय मिल सकेगा।

मुख्य न्यायाधीश ने निर्देश दिए कि बनने वाले आवास उच्च गुणवत्ता के हों ताकि ये अन्य जिलों के लिए एक मॉडल बन सकें। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे इन आवासों की साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं को बनाए रखें ताकि भविष्य में आने वाले अधिकारी-कर्मचारी भी लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव के स्वागत भाषण से हुई और समापन जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अंबागढ़ चौकी के धन्यवाद प्रस्ताव से।

इस वर्चुअल कार्यक्रम में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, अन्य अधिकारी, राजनांदगांव व अंबागढ़ चौकी के न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारी और मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए।


अन्य पोस्ट