ताजा खबर

कांग्रेस नेता हरीश रावत बोले- जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े के पीछे कोई सामान्य कारण नहीं
22-Jul-2025 8:41 AM
कांग्रेस नेता हरीश रावत बोले- जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े के पीछे कोई सामान्य कारण नहीं

जगदीप धनखड़ के उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़े पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है.

हरीश रावत ने कहा कि धनखड़ के इस्तीफ़े का समाचार बहुत चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े के पीछे कोई सामान्य कारण नहीं हो सकता.

हरीश रावत ने कहा, "मुझे लगता है कि कहीं न कहीं सरकार में कुछ ऐसा चल रहा था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने ये निर्णय लिया अपने सम्मान को बचाने के लिए."

हरीश रावत ने कहा कि उन्हें लगता है कि इसके पीछे कुछ राजनीतिक कारण भी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट