ताजा खबर

वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य सहायता योजना बिड 31 तक
21-Jul-2025 8:40 PM
वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य सहायता योजना बिड 31 तक

रायपुर, 21 जुलाई। शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य सहायता योजना की टीपीए में दो कंपनी ई मेडिटेक और मेडी एसिस्ट के ही आने के कारण तकनीकी बिड आज ओपन नहीं की जा सकी। इसे 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। 

इसके बाद ही वित्तीय निविदा खोली जा सकेगी। ज्ञात हो 31 मार्च को निविदा अवधि खत्म हो जाने के बाद फरवरी 2025 के बाद के क्लेम प्रोसेस नहीं किए  जा सके हैं।


अन्य पोस्ट