ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई । आरपीएफ की क्राईम ब्रांच विंग ने नेपाल में उत्पादित गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस गांजे की कीमत करीब 4 लाख रूपए बताई गई है।
गुरुवार को रायपुर स्टेशन में चेंकिग के दौरान प्लेटफार्म नं 1 दुर्ग छोर के पास से इस युवक को 2 बैग गांजा के साथ पकड़ा।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हरिओम मिश्रा 20 निवासी-सुगांव थाना-सुगोली जिला-मोतिहारी (बिहार) बताया। उसके पास के दोनों बैग चेक करने पर एक बैग में 10 पैकेट एवं दूसरे बैग में 5 पैकेट कुल 15 पैकेट वजन 15.370किग्रा गांजा मिला। इसकी कीमत रूं.3,84,250/- होना पाया। उसने बताया कि गांजा लेकर पटना से रायपुर साउथ बिहार एक्सप्रेस से आया था तथा उक्त गांजा को बिलासपुर पहुंचाना था। शराब के नशे में उसे पता ही नहीं चला और वो बिलासपुर के बजाए रायपुर आ गया। यहां से वो बिलासपुर जाने की फिराक में था, लेकिन ज्यादा नशे में होने के कारण उसने यहां आराम कर लिया और सीआईबी ने उसे पकड़ लिया।उसके विरूद्ध आबकारी विभाग वृत्त गंज ने धारा 20(ब) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया है।