ताजा खबर

बिल्हा नपं सबसे स्वच्छ नगर, स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश के तीन शहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई। छत्तीसगढ़ के तीन शहरों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष तीन स्थानों पर जगह बनाई है। इनमें बिलासपुर तीन से 10 लाख की जनसंख्या श्रेणी में देश का दूसरा सबसे साफ शहर है।
सर्वेक्षण में नगर पंचायत बिल्हा 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है। कुम्हारी 20-50 हजार की आबादी वाले शहरों में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर पाया गया है।
नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने गुरुवार को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के हाथों सम्मान ग्रहण किया।
केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने तीनों शहरों को पुरस्कृत किया। श्री साव और विजेता निकायों के महापौर व अध्यक्षों ने पुरस्कार ग्रहण किए।
रायपुर को भी मिला पुरस्कार
स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर को छत्तीसगढ़ के प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला।
अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने एसएसएल में स्थान बनाया।
एसएसएल में पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन स्थानों पर तथा वर्तमान वर्ष में शीर्ष 20 प्रतिशत में स्थान बनाने वाले शहर शामिल हैं।
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज आयोजित हुआ स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार समारोह में केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू भी समारोह में शामिल हुए।