ताजा खबर

सड़कों से आवारा पशुओं का धरपकड़ कर गौठानो में के हवाले
17-Jul-2025 5:33 PM
सड़कों  से आवारा पशुओं का धरपकड़ कर गौठानो में के हवाले

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई ।
नगर  निगम ने सड़क पर पसरे गौवंश के घर पकड़ अभियान शुरू किया है। गुरुवार को जोन 4 की टीम ने 7 आवारा पशुओ को पकड़ गौठानों में भेजा। पुलिस लाईन वार्ड 46 से 2, लिली चौक वार्ड 44 से 2, बूढापारा वार्ड 45 से 1, आमापारा चौक वार्ड 44 से 1, बैरनबाजार वार्ड 57 से 1 मवेशी  शामिल है। जोन 10 ने तेलीबांधा चौक से 10 और अमलीडीह मार्ग से 4 मवेशियों को पकडकर काउकेचर से गौठान भेजा गया। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट