ताजा खबर

मशहूर धावक फौजा सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
15-Jul-2025 11:50 AM
मशहूर धावक फौजा सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

मशहूर धावक फौजा सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो असाधारण व्यक्ति थे.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "फौजा सिंह असाधारण व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने विशिष्ट व्यक्तित्व से और फिटनेस जैसे अहम विषय पर भारत के युवाओं को प्रेरित किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी मृत्यु से बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं.’’

फौजा सिंह का 114 साल की उम्र में निधन हो गया. साल 2000 में फौजा सिंह ने लंदन में पहली बार मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया था.

इसके बाद फ़ौजा सिंह कई शहरों में हुई मैराथन का हिस्सा बने.

उनके परिवार के अनुसार, फौजा सिंह जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी ओर एक ढाबे की ओर जा रहे थे, तभी जालंधर से पठानकोट जा रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

परिवार ने बताया, "फौजा सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट