ताजा खबर

फेडरेशन का पेंशनर फोरम भी कल आंदोलन में शामिल होगा।
15-Jul-2025 5:07 PM
 फेडरेशन का पेंशनर फोरम भी कल आंदोलन में शामिल होगा।

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 15 जुलाई ।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का पेंशनर फोरम भी  16 जुलाई   को  ब्लॉक /जिला स्तर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपेगा। फोरम के समस्त प्रांतीय पदाधिकारी,संभाग संयोजक  जिला संयोजक  एवं सभी सदस्य जिला स्तरीय रैली में शामिल होंगे।पेंशनर फोरम के संयोजक बी. पी. शर्मा ने बताया कि पेंशनर  मोदी की गारंटी लागू करने   22 अगस्त को एक दिवसीय आंदोलन में  भी भाग लेंगे। फोरम पेंशनरों को  निजी अस्पताल में इलाज हेतु कैशलेस चिकित्सा की सुविधा।

 एवं 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पांच प्रतिशत पेंशन वृद्धि  70 वर्ष की आयु में पूर्ण करने पर 10% एवं 75 की आयु पूर्ण करने पर 15% तथा 80 वर्ष पूर्ण होने पर 20%करने की मांग की गया  है ।


अन्य पोस्ट