ताजा खबर

ऑपरेशन सिंदूर पर सेना और पीएम का अभिनंदन, विधानसभा में प्रस्ताव पारित
15-Jul-2025 4:33 PM
ऑपरेशन सिंदूर पर सेना और पीएम का  अभिनंदन, विधानसभा में प्रस्ताव पारित

अजय की टिप्पणी से नाराज विपक्ष ने सदन छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जुलाई। विधानसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना की वीरता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रणनीति क्षमता के प्रदर्शन के लिए अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की टिप्पणी से विपक्षी सदस्य नाराज हो गए, और फिरसदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।

 

संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर द्वारा आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना के हमले से ध्वस्त करने के लिए उठाए गए ऐतिहासिक कदम पर भारतीय सेना के अदम्य साहस, और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की रणनीतिक दक्षता के प्रदर्शन के लिए सदन हार्दिक अभिनंदन करता है। सदस्यों ने मेज थपथपाकर इसका स्वागत किया।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में सैन्य कार्रवाईयों को लेकर कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए, इस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और अन्य कांग्रेस सदस्यों ने आपत्ति की। शोर शराबे के बाद सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया। डॉ. महंत ने बाद में मीडिया से चर्चा में कहा कि हम अभिनंदन प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की टिप्पणियां उकसाने वाली थी, इस वजह से सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।


अन्य पोस्ट