ताजा खबर
माना एयरपोर्ट पर नई सुविधा ,इन लाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम शुरू
15-Jul-2025 4:56 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 15 जुलाई । माना एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है। महानगरों की तरह अब रायपुर एयरपोर्ट पर इन लाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम शुरू कर दिया है। इसमें यात्री अपना बैगेज स्कैन करवाने के बजाय सामान सहित संबंधित विमान कंपनी के काउंटर पर जाएंगे। बैगेज स्कैनिंग जैसी प्रक्रिया काउंटर पर हो जाएगी। इससे पैसेंजर का समय बचेगा और काउंटर पर स्कैनिंग से यात्रियों को बैगेज मूव करने में भी आसानी होगी। इससे बैगेज को फोर लेयर सिक्योरिटी भी मिलेगी। पांच किलो तक के हैंड लगेज की व्यवस्था यथावत रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे