ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 जुलाई। आज सुबह रेलवे के बड़े कांट्रेक्टर ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी है। दुर्ग दीपक नगर स्थित होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक विजय अग्रवाल के घर और आफिस में सुबह से जांच चल रही है। यहां 3 इनोवा में सुबह 6 बजे ईडी टीम पहुंची हुई है, जिसमें सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं।
ज्ञात हो कि विजय अग्रवाल की अलग-अलग नाम से कई फर्म हैं। तीन भाइयों के इस ग्रुप के परिवार से जुड़े सदस्यों को छत्तीसगढ़ में भी पिछली सरकार में मिड डे मील का एक बड़ा काम मिला था।
गत वर्ष रेल नीर घोटाला में भी इस परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगे थे। फिलहाल खबर यह भी है कि तीन भाईयों के इस परिवार में अब बंटवारा हो चुका है। इस ग्रुप के तीनों भाईयों को ईडी ने अपनी रडार में लिया है।
ज्ञात हो कि इसी परिवार का रायपुर में एक बड़ा होटल कोर्टयार्ड मैरियट भी है।