ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 जुलाई। थाना सीपत क्षेत्र के ग्राम कुली में तालाब मछली पालन के ठेके को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव के सरपंच और सचिव पर जानलेवा हमला करने के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना की शुरुआत 13 जुलाई की रात को हुई। सरपंच बलराम प्रसाद वस्त्रकार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि तालाब के ठेके को लेकर ग्राम सभा चल रही थी। इसी दौरान गांव के सरदार सिंह ने आकर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी। इस पर बीएनएस की धारा 296, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गय।
सरपंच की रिपोर्ट के मुताबिक, उसी रात सरदार सिंह और चंद्रमणि ठाकुर उर्फ मोना उनके घर पहुंचे। दरवाजे की कुंडी तोड़कर जब वे अंदर घुसे, तो सरपंच घर पर नहीं मिले। इसके बाद बाहर निकलकर दोनों ने ग्राम सचिव पर हमला कर दिया।
थाना सीपत पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 331(6), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है।
आरोपी चंद्रमणि ठाकुर को अगले दिन गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था, जबकि दूसरे आरोपी सरदार सिंह को भी 14 जुलाई की ही शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।