ताजा खबर

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मंगलवार को बीजिंग में मुलाक़ात की है.
एस. जयशंकर ने इस मुलाक़ात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर दी.
जयशंकर ने लिखा, "मैंने हमारे (भारत और चीन) के बीच द्विपक्षीय संबंधों के हालिया विकास के बारे में उन्हें (शी जिनपिंग) अवगत कराया. इसको लेकर हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को हम अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हैं."
विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन पहुँचे हैं.
इससे पहले सोमवार को एस. जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात की थी.
मुलाक़ात के बाद उन्होंने बताया था कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों समेत सीमा से जुड़े मुद्दों के समाधान को लेकर चर्चा हुई.
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर साल 2020 में हुए सैन्य गतिरोध और फिर दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा है. (bbc.com/hindi)