ताजा खबर

जिले में 2.98 लाख शिकायतों में सर्वाधिक गंदगी सफाई की
10-Jun-2025 10:27 PM
जिले में 2.98 लाख शिकायतों में सर्वाधिक गंदगी सफाई की

प्रभारी सचिव को कलेक्टर ने बताया 

रायपुर, 10 जून। अपर मुख्य सचिव एवं राजधानी जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने आज   समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एस एस पी लाल उमेद सिंह और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी साझा की। श्रीमती शर्मा ने अधिकारियों को फ्लैगशिप योजनाओं में लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया, साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और आयुष्मान कार्ड निर्माण को मिशन मोड में पूरा करने पर जोर दिया। श्रीमती शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों के रीइंबर्समेंट  आश्रम-छात्रावासों का आकलन करने का निर्देश दिया। शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने  शिक्षा विभाग को नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और बच्चों तथा परिजनों की काउंसलिंग की जिम्मेदारी सौंपी।

कलेक्टर डॉ सिंह ने बैठक में सुशासन तिहार में प्राप्त  आवेदनों और उनके निराकरण पर  बताया कि जिले में 2,98,000 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें स्वच्छता संबंधी शिकायतें सर्वाधिक थीं, जिनका निराकरण कर लिया गया है। इसके अलावा महतारी वंदन योजना के तहत शिकायतें मिली जिनका निराकरण किया गया। उन्होंने प्रभारी सचिव को बताया कि अधिकांश राजस्व प्रकरण निराकृत किए गए हैं, शेष के लिए कार्य योजना बनाए गए है। डॉ सिंह ने बताया कि रायपुर जिला पीएम आवास  के क्रियान्वयन में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में लखपति दीदी योजना में लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में संस्थागत प्रसव अधिक से अधिक कराए जा रहे है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बैठक में पिछले पांच वर्षों के आपराधिक आंकड़े और सडक सुरक्षा प्रयासों की जानकारी दी।


अन्य पोस्ट