ताजा खबर
झाबुआ जिले में दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, दो घायल
04-Jun-2025 12:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
झाबुआ (मध्यप्रदेश), 4 जून। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में मंगलवार देर रात सीमेंट से लदे ट्रक के एक वैन पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना देर रात करीब 2.30 बजे घटी, जब मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) को पार करते समय सीमेंट से लदा ट्रेलर-ट्रक संतुलन खो बैठा और एक वैन पर पलट गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
एसपी ने बताया कि पीड़ित एक ही परिवार के थे और एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे