ताजा खबर

मंत्रालय में दो अवर सचिव, तीन एसओ के तबादले
21-May-2025 7:30 PM
मंत्रालय में दो अवर सचिव, तीन एसओ के तबादले

रायपुर, 21 मई। साप्रवि ने मंत्रालय में दो अवर सचिव और तीन अनुभाग अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेशानुसार अवर सचिव दीपशिखा भगत को पंचायत से स्कूल शिक्षा, एसएस चौरागढ़े जीएडी से पंचायत ग्रामीण विकास पदस्थ किया गया है। इनमें एक अफसर को 10 दिनों में दूसरी बार स्थानांतरित किया गया है।  

इसी तरह से  एस ओ में श्रीमती कुसुम कांत कौशल विकास से स्कूल शिक्षा,आनंद शुक्ला वित्त से साप्रवि,और केनस नायक स्कूल शिक्षा से कौशल विकास विभाग स्थानांतरित किए गए हैं ।


अन्य पोस्ट