ताजा खबर
बीएड पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा को हस्तांतरित करने की मांग
14-May-2025 8:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
निजी कॉलेज के संचालक रमन से मिले
रायपुर, 13 मई। निजी महाविद्यालय के संगठन ने आज विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान हुई चर्चा में बी.एड. पाठ्यक्रम को स्कूल शिक्षा विभाग से उच्च शिक्षा विभाग में हस्तांतरित करने सरकार से चर्चा करने का आग्रह किया । उन्हें बताया गया कि नई शिक्षा नीति 2020 में बी.एड. पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालयीन शिक्षा का हिस्सा माना है। प्रदेश में अभी बी.एड. पाठ्यक्रम का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग करता है जिससे शिक्षा महाविद्यालय को तकनिकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रमन सिंह ने मांगों को पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला , मोती जैन, सिद्धार्थ दास ,राजीव गुप्ता, कनक जैन, धर्मेंद्र ओझा उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे