ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 मई। रविवार की शाम ने एक बार फिर सडक़ हादसे की भयानक तस्वीर सामने रख दी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दहीकोंगा - सुकुरपाल गांव के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत में बाइक सवार दो महिलाओं और एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार की शाम लगभग 4 बजे का है।
घटना के तुरंत बाद सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हादसे में मारे गए तीनों व्यक्ति एक ही बाइक सीजी 19 बीपी 5640 में सवार होकर जगदलपुर से कांकेर की ओर जा रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक समेत शवों के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टीआई सौरभ उपाध्याय के अनुसार अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया है और आसपास के थानों व इलाके में सूचना भेजी है।