ताजा खबर

ओडिशा: भीख मांगने वाली दृष्टिबाधित महिला का बच्चा फुटपाथ से हुआ चोरी
14-Apr-2025 9:33 AM
ओडिशा: भीख मांगने वाली दृष्टिबाधित महिला का बच्चा फुटपाथ से हुआ चोरी

भुवनेश्वर, 13 अप्रैल। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक मंदिर के पास फुटपाथ से एक दृष्टिबाधित महिला भिखारी का डेढ़ साल का बच्चा चोरी हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार रात जनपथ रोड पर श्री राम मंदिर के पास हुई।

महिला (20) ने खारवेन नगर पुलिस थाने में इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने बताया कि वह श्री राम मंदिर के बाहर भीख मांगकर अपना गुजारा करती है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

एक अधिकारी ने बताया, "बच्चा चोरी करने में एक कार का इस्तेमाल किया गया।" (भाषा)


अन्य पोस्ट