ताजा खबर

रायपुर-नवा रायपुर-केंद्री मेमू लोकल का टाइम टेबल जारी, दो अलग अलग रफ्तार से चलेगी
28-Mar-2025 8:15 PM
रायपुर-नवा रायपुर-केंद्री मेमू लोकल का टाइम टेबल जारी, दो अलग अलग रफ्तार से चलेगी

रायपुर, 28 मार्च। रायपुर-नवा रायपुर-केंद्री मेमू लोकल का ट्रेन का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। 

यह ट्रेन मंदिर हसौद से केंद्री तक 15.86 किमी की दूरी तक 80 किमी घंटे और केंद्री से अभनपुर तक 5.58 किमी की दूरी 50किमी घंटे की गति से चलेगी।

अभी जोन कार्यालय से जारी उक्त टाइम टेबल केवल इनाग्रल रन का जारी किया है। अगले  दिन से नियमित सेवा को लेकर कई तरह की आशंकाएं रेल अमला व्यक्त कर रहा है। इन्हे सीनियर डीसीएम ने खारिज करते हुए कहा है कि 31 मार्च से ट्रेन चलेगी। 31 मार्च  से रायपुर अभनपुर रायपुर के मध्य सुबह एवं शाम को दो मेमू स्पेशल ट्रेनों की सुविधा  मिलेगी।  68760 रायपुर अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से 9:00 बजे रवाना होकर 9:18 बजे मंदिर हसोद 9:32 बजे सीबीडी 9:50 बजे केंद्रीय 10:10 बजे अभनपुर  पहुंचेगी। 

यह वापसी में 68761 मेमू अभनपुर से 10:20 बजे रवाना होकर केंद्री 10.28 बजे सीबीडी, 10.42 बजे मंदिर हसौद 11:00 बजे रायपुर 11:45 बजे पहुंचेगी। 

(2) 68762/68763 रायपुर अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर

गाड़ी संख्या 68762 रायपुर अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से 16:20 बजे रवाना होकर 16.38 बजे मंदिर हसौद,16.52 बजे सीबीडी, 17: 10 बजे केंद्री, 17.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 68763 अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर अभनपुर से 18:10 बजे रवाना होकर 18:18 केंद्री, 18.32 बजे सीबीडी, 18.45 बजे मंदिर हसौद, 19.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 30 मार्च को मोहभट्ठा से  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ  15.30 बजे करेंगे। अभनपुर में वर्चुअल कार्यक्रम होगा।  मेमू पैसेंजर स्पेशल आठ कोच के साथ अभनपुर से 15:30 बजे रवाना होकर केंद्री15.38 बजे सीबीडी 15 .52 बजे मंदिर हसौद 16.10 बजे रायपुर 16.55 बजे पहुंचेगी।

 

 

 

यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

नई रेल सेवा के तहत रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें रायपुर आरवी ब्लॉक हाट, मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी, मेला ग्राउंड केंद्री और अभनपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा। नया रायपुर अटल नगर में तैयार किए गए सीबीडी रेलवे स्टेशन में आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस नई रेल सेवा से रायपुर और अभनपुर के बीच आवागमन आसान होगा, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।


अन्य पोस्ट