ताजा खबर
लाहौर, 28 फरवरी। अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अति महत्वपूर्ण मुकाबले में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाये ।
अफगानिस्तान के लिये सेदिकुल्लाह अटल ने 95 गेंद में 85 और अजमतुल्लाह उमरजइ ने 63 गेंद में 67 रन की पारी खेली ।
आस्ट्रेलिया के लिये बेन ड्वारशुइस ने तीन जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा ने दो दो विकेट लिये । दोनों टीमों की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें इस मैच पर टिकी हैं ।
अफगानिस्तान पारी :
रहमानुल्लाह गुरबाज बो जॉनसन 0
इब्राहिम जदरान का लाबुशेन बो जम्पा 22
सेदिकुल्लाह अटल का स्मिथ बो जॉनसन 85
रहमत शाह का इंगलिस बो मैक्सवेल 12
हशमतुल्लाह शाहिदी का लाबुशेन बो जम्पा 20
अजमतुल्लाह उमरजइ का कारी बो ड्वारशुइस 67
मोहम्मद नबी रन आउट 1
गुलबदन नायब का इंगलिस बो एलिस 4
राशिद खान का मैक्सवेल बो ड्वारशुइस 19
नूर अहमद का इंगलिस बो ड्वारशुइस 6
फजलहक फारूकी नाबाद 0
अतिरिक्त : 37 रन
योग : 50 ओवर में 273 रन
विकेट पतन : 1-3 , 2-70 , 3-91 , 4-159 , 5-176 , 6-182 , 7-199 , 8-235 , 9-272
गेंदबाजी :
जॉनसन 10 . 0 . 49 . 2
ड्वारशुइस 9 . 0 . 47 . 3
एलिस 10 . 0 . 60 . 1
मैक्सवेल 6 . 1 . 28 . 1
जम्पा 8 . 0 . 48 . 2
शॉर्ट 7 . 0 . 21 . 0
जारी (भाषा)