ताजा खबर

जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 13 हुई, आठ शवों की पहचान हुई: पुलिस
23-Jan-2025 10:56 AM
जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 13 हुई, आठ शवों की पहचान हुई: पुलिस

जलगांव (महाराष्ट्र), 23 जनवरी। जलगांव ट्रेन दुर्घटना स्थल में पटरियों के किनारे एक क्षत विक्षत शव बरामद होने के साथ ही इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शव का सिर्फ धड़ बरामद हुआ है।

मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में चेन खींचने की घटना के बाद ट्रेन से उतरे कुछ यात्री बुधवार शाम महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पास की पटरी से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे।

विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने अब तक 13 में से आठ शवों की पहचान कर ली है, जिनमें से दो की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई है।’’

‘सेंट्रल सर्किल’ के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) इस दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे।

‘सेंट्रल सर्किल’ के सीआरएस मनोज अरोड़ा ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे। (भाषा)


अन्य पोस्ट