ताजा खबर

12 महीने बोलना है, इसलिए डॉ. भागवत कुछ भी बोल देते हैं- शंकराचार्य निश्चलानंद
27-Dec-2024 4:52 PM
12 महीने बोलना है, इसलिए डॉ. भागवत  कुछ भी बोल देते हैं- शंकराचार्य निश्चलानंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर ।
 शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज ने आरएसएस  प्रमुख मोहन भागवत को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंदिर-मस्जिद विवाद पर  भागवत के बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि स्वयं सेवक बनते-बनते सर्व संचालक बन जाते हैं।इन्हें 12 महीने बोलना है, इसलिए कुछ भी बोल देते हैं, बाद में लज्जित होते हैं और कह देते हैं कि हमारे बयानों की आलोचना करने का सबको अधिकार है । उन्होंने कहा कि मोहन भागवत में हिन्दू का चिन्ह न ढूंढें, ये आलोचना के नहीं, दया के पात्र हैं।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत पांच दिनों के प्रवास पर आज रायपुर पहुंचे हैं।  स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती ने आज यहां कहा कि आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत को गुरू गोविंद और पीठ का समर्थन प्राप्त नहीं है। शुक्रवार को दोपहर  सुदर्शन संस्थानम्  रावाभांठा  में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि मोहन भागवत को सिर्फ संघ का बल प्राप्त है। उन्हें गुरू गोविंद और पीठ का समर्थन नहीं है । इनके सामने भागवत का स्थान बहुत छोटा है।

शंकराचार्य ने हिंदुओं की आबादी को लेकर कहा कि हिंदुओं की आबादी कम नहीं होनी चाहिए। जनसंख्या और जीविका का संतुलन होना चाहिए। उन्हेोंने कहा कि  शेर की आबादी वैसे कम होती है लेकिन शेर अकेला काफी होता है। 

निश्चलानंद महाराज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पहले मोहन भागवत कहते थे कि 3 बच्चे पैदा करो।अब कहते हैं हम दो हमारे 2. शेर संख्या में भले ही कम हो, लेकिन शेर ही होता है बिना परिवार नियोजन और गर्भपात के जनसंख्या नियंत्रित रहे।जब तक हिंदू सुरक्षित हैं, तब तक अन्य कौम भी सुरक्षित हैं।


अन्य पोस्ट